इटावा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को खाद्य आपूर्ति टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कई दुकानों से दूध, बेसन समेत नौ नमूने लिए।
शहर में टीम ने लोहन्ना चौराहे पर स्थित अनिल कुमार राजपूत की दुकान से बेसन का नमूना लिया। वहीं यहीं के मुकेश कुमार की दुकान से मिश्रित दूध, अजीत सिंह यादव से खोये की बफीर्, वीर प्रताप की दुकान से आटे का नमूना लिया। वहीं जसवंतनगर में एक मिठाई की दुकान से स्पंज रसगुल्ला, टिक्सी मंदिर चौराहा स्थित रामनिवास के यहां से मिश्रित दूध, कालीवाहन मंदिर के पास से अभिलाख सिंह के यहां से भी मिश्रित दूध का नमूना लिया। कुनैया में मोहित यादव की दुकान से दूध का सैंपल लिया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजकुमार, राकेश कुमार, शोभित वर्मा, शैलेंद्र कुमार, कपिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।