इटावा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों की प्रतिभा का प्रोत्साहन करने के साथ ही उनके मन में राष्ट्र भक्ति के भाव को जागृत करता है। जब भी देश के लिए जरूरत पड़ती है तो देश की छात्र शक्ति को दिशा देने का कार्य करती है। आज विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व कर रहा है। यह बात जनपद के प्रभारी व गन्ना विकास व चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सोमवार को विद्यार्थी परिषद की ओर से पटेल जयंती के मौके पर नुमाइश पंडाल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कही।
प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालय के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने व 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन हजार मेधावी छात्र – छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि इस बार ज्यूडिशियल में नवनियुक्त 302 छात्रों में से 155 युवतियां तथा 20 टॉपरों में 17 युवतियां शामिल हैं।
मुख्य वक्ता परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता देश के अंदर देश के दुश्मनों से उसी प्रकार लड़ती है, जैसे देश की सरहद पर देश के दुश्मनों से सैनिक लड़ते हैं। प्रांत उपाध्यक्ष प्रो.पद्मा त्रिपाठी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि व प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। अभिषेक राठौर ने परिषद गीत गाया। विशिष्ट अतिथि समीर दोहरे, स्वागत समिति अध्यक्ष संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. आनंद मोहन, मंत्री सुदिति ग्लोबल के प्रधानाचार्य कमल कुमार, नगर अध्यक्ष मोहम्मद जावेद खां व नगर मंत्री कृष्णा यादव, विभाग संगठन मंत्री तरुण बाजपेई, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, अरुणा दुबे, अजय यादव,ऐश्वर्य गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता सुनील गुप्ता ने की।
जीतेगी तो भाजपा ही: चौधरी
पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीतेगी तो भाजपा। देश में जातीय जनगणना कराए जाने के सवाल पर कहा कि देश को हमेशा बांटने का काम किया जाता है। कहा कि मुसलमान की जाति की बात नहीं करते। जबकि हिंदुओं में गरीब, किसान, अमीर सभी की एक जाति है। इस मौके पर मंत्री ने ईदगाह सिविल लाइन क्षेत्र स्थित भाजपा नेता कृष्ण मुरारी गुप्ता के निवास पर पहुंचकर भोजन किया। इस मौके पर राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, सोनू गुप्ता आदि ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया।