इटावा/उदी। रमी का वर गांव निवासी युवक को उसके दोस्तों ने ही शराब पिलाकर मौत के घाट उतारकर ऑटो व मोबाइल लूटा। पूरे मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से गमछा, लूट किया गया ऑटो, मोबाइल, एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

तीन दिन से लापता अनमोल सिंह (21) पुत्र रामकुमार सिंह निवासी रमी का वर थाना बढ़पुरा का शव बुधवार को बढ़पुरा थाना क्षेत्र में चंबल नदी किनारे झाड़ियों से बरामद हुआ था। घटना की जानकारी पर एसपी सिटी, सीओ जसवंतनगर अतुल प्रधान, एसओजी सर्विलांस व फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच की। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने लोडर में रखे शव को उदी मोड़ चौराहे पर ब्लॉक के सामने उतारकर जाम लगा दिया था। वहीं परिजनों को पुलिस ने समझा बुझाकर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम को खुलवाया। जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले को थाना बढपुरा मे पंजीकृत कर 20 घंटे मे तीन अभियुक्तों को ऑटो, मोबाइल सहित यमुना पुल से गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार दिन में साढ़े 11 बजे पुलिस ने बढ़पुरा थाना क्षेत्र में यमुना पुल से सुनील निवासी चौबीसा गांव, मोनू उर्फ मोहन निवासी व श्रीकिशन निवासी नगला धनू गांव को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के गांव थाना जसवंतनगर में हैं। पूछताछ में पता चला कि मोनू उदी चौराहा पर एक मिठाई की दुकान पर काम करता है। करीब एक साल से उसकी अनमोल से दोस्ती हो गई थी। मोनू की नीयत अनमोल के ऑटो पर थी। 14 अगस्त को मोनू, सुनील व श्रीकिशन, अनमोल को चंबल किनारे ले गए और उसको शराब पिलाकर गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। और उसका ऑटो व मोबाइल लूटकर भाग गये थे।

पुलिस अनमोल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उसे लगातार खोज रही थी। लेकिन जब उसका शव मिला उसके बाद पुलिस ने अनमोल के कॉल डिटेल्स चैक किए। जिसमें आखिरी बार इन्हीं दोस्तों से बात होना पाया गया। इसी कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस इन तीनों हत्यारोपियों तक पहुंची।

ऑटो चालक अनमोल की मौत से नाराज ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को सांकेतिक हड़ताल करके शोक संवेदना व्यक्त की। उदी क्षेत्र में करीब सुबह करीब एक घंटे तक ऑटो का संचालन नहीं किया गया। इससे यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *