इकदिल। थाना क्षेत्र के कस्बे में दो युवकों के गुट में मारपीट करते हुए सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने छानबीन की। बाद में पुलिस ने मारपीट करने वाले चार युवकों को पकड़कर उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
मोहल्ला रंगियात निवासी दीपक कुमार और उसके भाई अरुण कुमार का सड़क बाजार के ईशु, मोहल्ला गुलियात के करन से किसी बात पर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सीसीटीवी वीडियो में कुछ लड़के युवक के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है आरोपी युवकों ने रंगबाजी के चलते युवक के साथ मारपीट की है।
दीपक ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह मोहल्ला गुलियात से गुजर रहा था तभी मोहल्ले के करन ने अपने साथियों के साथ उसे रोका और गालीगलौज करने लगा। जब विरोध किया तो मारपीट करनी शुरू कर दी। जब वह अपनी जान बचाकर घर की ओर भागा तो इन आरोपियों ने घर पर पथराव किया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कुछ युवक एक युवक के साथ मारपीट कर रहे थे। वीडियो वायरल संज्ञान में लेकर पुलिस ने तत्काल छानबीन की। पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए युवक में अरुण कुमार, दीपक कुमार निवासी मोहल्ला रंगियात यीशू निवासी सड़क बाजार व करन निवासी गुलियात शामिल हैं। उन्होंने बताया कि छानबीन में जानकारी मिली है कि मारपीट किसी युवती को लेकर की गई है। पकडे़ गए सभी युवकों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।