संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 08 Aug 2023 11:31 PM IST
उदी। चोरों ने एक गांव में दो घरों सहित एक देसी शराब के ठेके को अपना निशाना बनाया। चोर हजारों रुपए की नकदी सहित लाखों रुपये के जेबरात व सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर डिवाइस ले गए। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगलगौर गांव के धर्मेंद्र विधौलिया अपने परिवार के साथ दो अगस्त से बाहर तीर्थ यात्रा पर गए हुए हैं। उसी का फायदा उठाकर बंद मकान से चोरों ने सोमवार रात छत पर चढ़कर जीने के रास्ते से घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। सुबह होने पर जानकारी हुई तो, धर्मेंद्र विधौलिया के बडे़ भाई राकेश विधौलिया ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बढ़पुरा थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने घटना का मौका मुआयना किया। बडे़ भाई का कहना है कि घर अंदर एक बाइक खड़ी थी, जिसे चोर ले गए, इसके अलावा क्या सामान गया है, यह उनके भाई के आने पर पता चलेगा। वहीं उक्त गांव की राजेन्द्री देवी के यहां से चोर एक बक्सा व एक सिलेंडर उठा कर ले गए। बक्से में रखे सोने के जेवरात एक सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, और एक जोड़ी चांदी की तोड़ियां और बीस हजार रुपये की नकदी रखी हुई थी। जिसे चोर ले गए। वहीं उक्त गांव के उदी मोड़ रेलवे स्टेशन को जाने वाले रास्ते पर स्थित देसी शराब के ठेका संचालक राकेश ने बताया कि चोरों ने ठेके बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरा व ठेका के पश्चिमी तरफ दीवार पर सेंध लगाकर कैमरे की डीवीआर डिवाइस और अंदर रखी एक दिन बिक्री के 25 हजार रुपये की नकदी ले कर फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।