ताखा। कन्नौज के सौरिख में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का टोल बैरियर तोड़कर भागे कंटेनर को 70 किलोमीटर दौड़ाकर ऊसराहार थाना क्षेत्र के खरगुआ गांव के पास दो ट्रक सामने लगाकर रोक लिया। चालक रुकने के बाद बीच का बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। इस बीच यूपीडा के सिपाही ने चलते कंटेनर पर कूदकर उसे दबोच लिया। यूपीडा ने ऊसराहार पुलिस को चालक और क्लीनर को सौंप दिया है। थाना पुलिस देर रात तक जांच में जुटी रही।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार रात एक ट्रक कन्नौज जिले के सौरिख से लखनऊ जाने वाली लेन पर चढ़ा था। टोल पर कंटेनर बैरियर तोड़कर निकल गया। इस पर टोल कर्मचारियों ने सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह को सूचना दी। उन्होंने यूपीडा की पांच गाड़ियों के साथ कंटेनर का पीछा किया। कंटेनर 20 किलोमीटर लगभग लखनऊ की ओर भागा और उसके बाद वह आपातकालीन कट से होकर आगरा वाली लेन पर दौड़ने लगा। करीब 50 किलोमीटर इस लेन पर यूपीडा की गाड़ियों ने पीछा किया। कंटेनर चालक के न रुकने पर सुरक्षा अधिकारी ने ऊसराहार क्षेत्र में तैनात साथियों को सूचना दी और उन्हें एक्सप्रेस वे पर दो ट्रक बीच में खड़े करने के निर्देश दिए।

किलोमीटर संख्या 124 पर खरगुआ गांव के पास दो ट्रक सामने खड़े देखकर चालक ने कंटेनर को डिवाइडर पार कराने के लिए चढ़ा दिया। इस बीच यूपीडा सिपाही अरविंद कुमार कार से सीधे कंटेनर के केबिन में कूद पड़ा। इसके बाद कंटेनर को रुकवाया जा सका। यूपीडा के अधिकारियों ने कंटेनर खुलवाकर देखा तो उसमें 34 गोवंश मिले। इनमें से दो मृत अवस्था में थे। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने कंटेनर चालक दिलशाद और क्लीनर सैफ निवासी पोखराज, कौशांबी को गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी।

यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि टोल तोड़कर भागते हुए कंटेनर को एक्सप्रेस वे पर गश्त कर रही यूपी 112 पुलिस ने भी पीछा करना शुरू कर दिया था, लेकिन करीब 10 किलोमीटर आगे आने के बाद यूपी 112 पुलिस वहीं रुक गई। इसके बाद सीधे पुलिस ऊसराहार में सूचना पर आई।

थाना पुलिस देर रात पूछताछ में लगी थी। दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास तलाशने के लिए भी कौशांबी पुलिस से ऊसराहार पुलिस ने संपर्क किया है। प्रथम दृष्टया इस प्रकरण में बड़ा नेटवर्क शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। गोवंश बिहार ले जाने की बात आरोपियों ने बताई है। ऐसे में बिहार तक के नेटवर्क की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है बड़ा नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। एसओ विवेक कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ करके जानकारियां जुटाई जा रही हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *