संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 04 Sep 2023 12:03 AM IST
जसवंतनगर। हरकूपुर के पास छिमारा रोड पर शनिवार रात चोर दो दुकानों के शटर उठाकर तीन लाख रुपये से ज्यादा का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने रविवार सुबह दुकानदारों को दी। पुलिस ने पीड़ितों से तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू की।
महलई गांव निवासी पंकज कुमार ने बताया कि उनकी सनी डीजे साउंड सिस्टम के नाम से दुकान है। शनिवार रात चोर लोहे की रोड से दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और उनकी दुकान से एक एम्प्लीफायर, लाइटें, मिक्सर मशीन, स्टेबलाइजर आदि सामान जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये से ज्यादा है, चुरा ले गए। रविवार सुबह हरकुपुर के ग्रामीण जब सुबह टहलने निकले तो शटर टूटा देखा तो उसकी सूचना फोन पर उन्हें मिली। उसके बाद वह दुकान पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई।
उन्होंने बताया कि उनकी दुकान के ही पास महलई निवासी नीरज कुमार की किराना की दुकान हैं। उनकी दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया और लोहे की रॉड से शटर तोड़कर अंदर से 40 गत्ते शीतल पेय के उठा ले गए। जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई गई है। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर यूपी 112 व थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने बताया कि दोनों की तहरीर मिल गई है। जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।