संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 14 Aug 2023 12:28 AM IST
इटावा। परिवहन विभाग ने रोडवेज विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर रविवार सुबह चेकिंग अभियान चलाया। दो निजी बसों के पास परमिट न होने और एक ट्रक को ओवरलोडिंग में सीज किया गया। वहीं करीब 12 बसों का चालान करके 2.15 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
रविवार तड़के करीब तीन बजे एआरटीओ बृजेश यादव, एआरएम रोडवेज देवेंद्र मोहन सक्सेना की ओर से संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। शहर से लेकर बकेवर तक नेशनल हाईवे पर ट्रैवर्ल्स की निजी बसें रोककर चेक कीं। कई बसों के संचालक परमिट नहीं दिखा सके। वहीं कई बसों में नंबर प्लेट और फिटनेस की खामी मिली। इस पर दो बसों को सीज कर दिया गया। वहीं 12 बसों का चालान किया है।
सीज बसों को रोडवेज बस स्टैंड परिसर में खड़ा करा दिया है। वहीं चेकिंग के दौरान ओवरलोड ट्रक दिखने पर एआरटीओ ने उसे रुकवा लिया। प्रपत्र पूरे न दिखा पाने पर उसे भी सीज कर दिया गया। चेकिंग के दौरान नेशनल हाईवे पर वाहनों में खलबली मची रही। कानपुर से दिल्ली जाने वाली कई बसें बकेवर से पहले ढाबों और दिल्ली से कानपुर जाने वाली कई बसें इटावा से पहले ढाबों पर घंटों खड़ी रहीं। एआरटीओ ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। यातायात नियमों के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।