संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 02 Sep 2023 12:05 AM IST
इटावा/बसरेहर। दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पल्लेदार ने गृहकलह तो वृद्ध ने बीमारी के चलते मौत को गले लगाया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला रोड मढै़या शिवनारायण में शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद पति ने घर के अंदर कमरे में गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मृतक रवि बाबू (30) पुत्र दीनानाथ के बड़े भाई नारायण ने बताया कि उसका भाई ट्रांसपोर्ट में पल्लेदारी करता था। आए दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करता था। शुक्रवार सुबह घर में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मृतक पत्नी उजीता व तीन पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, बसरहेर थाना क्षेत्र के बसगवां निवासी सिलेटी सिंह (68) पुत्र बाबूराम यादव ने शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे गांव में घर के सामने बंबा किनारे लगे पेड़ पर अंगोछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब उनके नाती ऋषभ ने घर की छत से देखा कि सामने पेड़ पर उसके नाना का शव लटक रहा है। जिस पर उसने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। परिजन बाहर की ओर दौड़े लेकिन घर का मुख्य दरवाजा फंदा लगाने से पहले वृद्ध ने बाहर से बंद कर दिया था। फिर आसपास के लोगों ने घर का दरवाजा खोला और पेड़ पर लटक रहे वृद्ध का शव नीचे उतारा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी सनत कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने जानकारी दी है कि सिलेटी सिंह बीमार चल रहे थे। उन्होंने अचानक आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।