संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Sun, 06 Aug 2023 11:40 PM IST

जसवंतनगर। जीवित व्यक्ति के लिए जांबाजी दिखाने वाले पुलिसकर्मी तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन सीओ जसवंतनगर की गारद में लगे एक सिपाही ने मृत शरीर का भी मान रखा। शव को सुरक्षित निकालने के लिए भी अपना जान की बाजी लड़ा दी। करीब एक किलोमीटर तक भोगनीपुर गंग नहर की तेज धार में एक किलोमीटर तैरकर शव को कब्जे में लेकर बाहर निकलवाया।

शनिवार को बलरई के पास स्थित भोगनीपुर गंग नहर में एक किशोरी और युवक का शव बहकर आने की सूचना पर सीओ जसवंतनगर अतुल प्रधान मौके पर पहुंचे थे। दोनों शव नहर के भंवर में फंसे हुए थे। गोताखारों ने किशोरी का शव तो निकाल लिया, लेकिन इस बीच ही तेज बहाव में युवक का शव बहने लगा। तेज बहाव में जहां गोताखोर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए, वहीं सीओ की गारद में लगे जसवंत सिंह बिना अपनी जान की परवाह किए वर्दी उतारकर नहर में कूद गए। यह देखकर वहां खड़े सीओ समेत अन्य पुलिसकर्मी और ग्रामीण भौचक्के रह गए। जसवंत सिंह ने शव का पीछा करना शुरू दिया।

इस बीच सड़क के रास्ते से पुलिसकर्मी भी उनका पीछा करते गए। करीब एक किलोमीटर दूर कुड़ाखर गांव के पास सिपाही ने शव को कब्जे में ले लिया। तेज बहाव के बीच उसने शव को किनारे छोड़ा और वह भी सुरक्षित निकलकर आया। बाहर आने पर सीओ ने उनकी पीठ थपथपाई। उनके साथियों ने भी उनकी बहादुरी के लिए बधाई दी। सिपाही की बहादुरी की चर्चाएं क्षेत्र में हो रही हैं। सीओ अतुल प्रधान ने सिपाही को 15 अगस्त के मौके पर पुरस्कार से सम्मानित कराने के लिए संस्तुति करते हुए एसएसपी को पत्र भेजा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *