इटावा। टाटा कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर बुधवार को नायब तहसीलदार ने पुलिस टीम के साथ शहर में छापा मारकर अभियान चलाकर चार लोगों को हिरासत में लिया था। छापेमारी के दौरान 13 बोरी नकली नमक, प्रतिबंधित सिगरेट, 40 पैकेट एमएस बीड़ी व 395 पैकेट नकली ताजा चाय के बरामद हुए थे। कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
बुधवार को टाटा कंपनी के प्रतिनिधि सुरेश कुमार की शिकायत पर नायब तहसीलदार प्रीति सिंह के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया था। पुलिस ने शानू निवासी उर्दू मोहल्ला थाना कोतवाली, दिनेश निवासी चंद्रपुरा पोस्ट राजा बाग थाना सिविल लाइन, मुसलीम शेख निवासी गुलियान मुर्सीदाबाद थाना शमशेरगंज जनपद मुर्सीदाबाद पश्चिम बंगाल व नपेंद्र निवासी शिवपुरी शाला थाना फ्रेंड्स काॅलोनी को गिरफ्तार किया था।
उनकी निशानदेही पर लुहन्ना चौराहा और पचावली रोड पर स्थित मकानों में बने गोदामों से टाटा नमक की 13 बोरी, 515 खाली रैपर, 1210 पैकेट ताजा चाय के खाली रैपर, ढाई सौ ग्राम ताजा चाय के 35 पैकेट, 15 ग्राम चाय के 360 पैकेट, 166 पैकेट प्रतिबंधित सिगरेट, 40 पैकेट एमएस बीडी व 12 हजार रुपये नकद बरामद किए। कोतवाली पुलिस ने कंपनी के प्रतिनिधि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके चारों आरोपियों को जेल भेज दिया।