फोटो 20::::
न्यू हिंद टाकीज के समीप की गई अभियान की शुरुआत
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। नगर पालिका परिषद ने रात्रि कालीन सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इसमें शुक्रवार की रात न्यू हिंद टाकीज के समीप स्थित मीट बाजार से मलबा भरकर अभियान शुरु किया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू ने शहर की सफाई के लिए रात्रि कालीन अभियान की नींव डाली।
शहर के व्यस्ततम बाजारों में जहां दिन के समय सफाई करते हुए कर्मचारियों को असुविधा होती थी। रात्रिकालीन अभियान से जहां एक ओर कर्मचारियों को सहूलियत होगी ,साथ ही व्यापारियों और ग्राहकों को भी परेशानी नहीं होगी।
मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार , सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में शहर के न्यूहिंद टाकीज के समीप स्थित मीट बाजार में रात के समय सफाई अभियान चलाया गया। सफाई नायक मुस्तेहसन एवं रामरुप की संयुक्त टीम ने अभियान को अंजाम दिया।
निरीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम के बाद शहर में सफाई की आवश्यकता है। जगह-जगह घास उगने एवं नालियों में मलवा जमा होने के कारण पानी के बहाव में रुकावट उत्पन्न हो रही है। दिन के समय कार्य करने में थोड़ी मुश्किल है, लेकिन रात के समय सड़क खाली रहने और आवागमन न होने के कारण सफाई असानी के साथ की जा सकती है।