बकेवर। लखना नगर पंचायत की मासिक बोर्ड बैठक में नगर पंचायत की आर्थिक स्थिति बढ़ाने पर चिंतन होने के साथ आय के स्रोत बढ़ाने पर चर्चा हुई। इस दौरान पांच प्रस्ताव रखे गए, जो पास हो गए। नामांतरण शुल्क को बढ़ाकर 15 सौ रुपये करने व सभासदों की फोटो गैलरी बनाने का प्रस्ताव भी पास हुआ।
लखना नगर पंचायत बोर्ड की मासिक बैठक चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक का संचालन ईओ संजय कुमार पटेल ने किया। बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत लखना की आर्थिक स्थिति बढ़ाने पर चर्चा की गई। चर्चा होने के साथ ही नगर पंचायत की आय को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। इसके चलते सब्जी मंडी स्थित भूतल की दुकानों का किराया वृद्धि करने व प्रथम तल की अब तक नीलम नहीं हुई। दुकानों की पूर्व निर्धारित धनराशि को 35 फीसदी कम कर नीलामी का प्रस्ताव रखा गया।
रामलीला मैदान स्थित गेस्ट हाउस को किराये पर उठाने को वार्षिक नीलामी करने का प्रस्ताव रखा गया, जो सर्वसम्मति से पास हुआ। नगर पंचायत में नामांतरण के मामलों में नामांतरण शुल्क 15 सौ रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया। नगर पंचायत कार्यालय के सामने की दुकानों व कमरों को नीलामी खुली बैठक में कराए जाने का प्रस्ताव भी रखा गया।
सभासद शिवकुमार सिंह चौहान उर्फ संजू, दिनेश कुशवाह उर्फ छैया ने नगर में विचरण करते आवारा गोवंश की समस्या रखी। इस पर चेयरमैन ने जल्द समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय सपा विधायक राघवेन्द्र गौतम ने बोर्ड की बैठक में चेयरमैन और सभासदों को आश्वस्त किया कि वह नगर के विकास के लिए हरसंभव मदद करेंगे। बैठक में प्रताप पाल, रंजना देवी, रेखा, रीना, आफताब,सत्यावती, विशाल, डाॅ. सुधीर पांडे, महेश सभासद उपस्थित रहे।