उदी। यमुना पुल से छलांग लगाने वृद्ध का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। एसडीआरएफ की टीम के साथ थाना पुलिस का वृद्ध को खोजने का मोटरवोट से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्वालियर मार्ग पर यमुना नदी के पुल से गुरुवार दोपहर बसरेहर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी वीरेंद्र (70) ने छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची थाना प्रभारी अमित ने वृद्ध को खोजने का प्रयास किया लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वृद्ध का कुछ पता नहीं चल सका।
वहीं मौके पर पहुंचे जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना करने के बाद वृद्ध को खोजने के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलवाया।एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन वृद्ध का समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग सका।
थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि दूसरे दिन शुक्रवार को एसडीआरएफ टीम के साथ बढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जरहौली तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया है, लेकिन वृद्ध का अभी तक कोई पता नहीं लग सका।