संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 02 Sep 2023 11:51 PM IST
बसरेहर। थाना क्षेत्र के गांव चकवा बुजुर्ग में शुक्रवार दोपहर खेत पर फसल देखने गए किसान की नदी में डूब कर मौत हो गई। चकवा बुजुर्ग निवासी कामता प्रसाद के पुत्र अमर सिंह ने बताया कि सेंगर नदी इस समय उफान पर है। इस कारण गांव क्षेत्र की लगभग 100 बीघा फसल जलमग्न हो गई है। उसका छोटा भाई साेवरन सिंह (35) नदी के पास खेत में खड़ी बाजरे की फसल को देखने के लिए गया था। पैर फिसलने के कारण नदी में डूब गया। खेतों पर काम कर रहे लोगों ने आकर सूचना दी, जिसके बाद सोवरन को नदी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। (संवाद)