नहर में डूबकर वृद्ध की मौत

बकेवर। थाना क्षेत्र के गौतमपुरा गांव में वृद्ध का पैर फिसलने से नहर में गिरकर डूबने से मौत हो गई। गौतमपुरा गांव निवासी प्रेम नारायण ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनके मामा रामबाबू (70) पुत्र किशन लाल निवासी विनायकपुर थाना बकेवर अविवाहित होने के चलते उसके घर पर रह रहे थे। बुधवार सुबह शौच करने गए तभी नहर में पैर फिसलने से गिरकर डूब गये। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने भोगनीपुर नहर में उतरकर वृद्ध की खोजबीन करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद चार घंटे बाद वृद्ध को नहर से बाहर निकाला तब तक राम बाबू की मौत हो गई। (संवाद)

………………….

युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

चकरनगर। क्षेत्र के गांव बहालियनपुरा में युवती ने फंदा लगा लिया। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उक्त गांव निवासी राजेश सिंह की पुत्री (18) प्रियम ने मंगलवार दोपहर घर के अंदर कमरे में पंखे के हुक से फंदा लगा लिया। परिजनों फंदे पर लटका देख युवती को उतारकर जिला अस्पताल ले गए। जहां से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। उपचार के दौरान बुधवार सुबह युवती ने दम तोड़ दिया। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पाए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।(संवाद)

…………………

युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

भरथना। पारिवारिक कलह के चलते युवक फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। क्षेत्र के कुंअरा गांव में मंगलवार शाम अन्नू (26) पुत्र जय सिंह ने घर के कमरे में साड़ी के फंदा लगा लिया। फंदे पर लटका देखकर परिजन अन्नू को आनन फानन में निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि युवक के पिता ने सूचना दी थी। पत्नी से अनबन होने के बाद युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।(संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *