बसरेहर। थाना क्षेत्र के गांव झम्मनपुर में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से जमकर लाठियां व फावड़े चले। इसमें महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों से छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
झम्मनपुर गांव के प्रमोद ने बताया कि घर का पानी सार्वजनिक जगह से निकलता है। अपनी पुत्री पूजा के साथ ग्राम समाज की बनी जगह में पानी निकासी के लिए नाली को खोलने के लिए गए थे। उसी दौरान गांव के ओमपाल, सर्वेश व मनोज नाली खोलने को लेकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से उसपर हमला कर दिया। प्रमोद को बचाने में उसकी पुत्री पूजा व पुत्र विपिन को भी फावड़े से मारपीट कर घायल कर दिया।
दूसरे पक्ष से राजपाल ने बताया कि प्रमोद उसकी निजी जमीन पर पानी निकासी कर रहा था। मना करने पर बेवजह गाली-गलौज कर लाठी व फावड़े से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें राजपाल और उसके पिता सालिगराम घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंची। थाना अध्यक्ष सनत कुमार ने बताया कि झगड़े की सूचना पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर प्रमोद, राजपाल, सालिगराम तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। नाली के विवाद में दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों पक्षों की तहरीर पर नितिन, प्रमोद, गोविंद,ओमपाल, सर्वेश व मनोज के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों पर कार्रवाई की गई है।