इटावा। सख्ती करने के दावों के बीच नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम मौत बनकर ऑटो और पिकअप शहर से लेकर नेशनल हाईवे तक फर्राटा बन रहे हैं। कार्रवाइयों के नाम पर जिम्मेदार सिर्फ खानापूरी कर आंखें मूंद ले रहे हैं।

शहर में ही लगभग ढाई हजार ऑटो और ई-रिक्शा संचालित हैं। यह दिनभर शहर से लेकर दूर कस्बों तक तेज आवाज में गाने बजाते हुए क्षमता से अधिक सवारियां भरकर वाहन दौड़ाते हैं। मनमाने तरीके से वाहन चलाने और क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर दौड़ाने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जाने वाले वाहन भी आए दिन हादसों का शिकार होते रहते हैं।

हाईवे पर रोक के बावजूद सवारियां लादकर ले जाने वाले पिकअप भी हादसों का कारण बन रहे हैं। अगस्त माह में ही दो बड़े हादसों में एक व्यक्ति की मौत और करीब 20 लोगों गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वहीं, कई लोग तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से भी घायल हो चुके हैं। एआरटीओ ब्रजेश यादव ने बताया कि लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में ऑटो और पिकअप पर कार्रवाई करके हादसों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही विशेष अभियान चलाया जाएगा।

पिकअप की टक्कर से ऑटो में सवार दो महिलाओं की हुई थी मौत

16 जून को भरथना-बिधूना मार्ग पर स्थित भैसाई गेट के सामने रात करीब आठ बजे दूध के डिब्बे लदी पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी थी। जिसमें फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के कुनैरा गांव की अल्लाहरक्खी (50) पत्नी शौकीन अली व नेहा (30) की मौके पर मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक सहित पांच लोग घायल हो गए।

एक्सप्रेसवे पर पिकअप पलटने से दो की मौत आठ हुए थे घायल

17 जून को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पिलर संख्या 285 और 286 के बीच नगला सती के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे में रासलीला मंडली के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा के इकलौते पुत्र प्रवीन शर्मा (15) की मौके पर मौत हो गई थी। नौ लोग घायल हुए थे। इसमें से एक घायल आदि उर्फ आदित्य चौहान निवासी श्याम कुटी परिक्रमा मार्ग वृंदावन मथुरा सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

गड्ढे में गिरा था ऑटो, पांच लोग हुए थे घायल

16 अगस्त बकेवर से सवारियां बैठाकर इटावा जा रहा ऑटो सिक्सलेन हाइवे पर असंतुलित होकर बिजौली के पास गड्ढे में जा गिरा था। जिसमें पांच सवारियां घायल हो गई थीं। सभी को अस्पताल ले जाकर उपचार दिलाया गया था। इसमें सवारियां अधिक बैठाने की वजह से संतुलन बिगड़ने की बात सामने आई थी।

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटने से चालक की मौत

17 अगस्त को जसवंतनगर के नेशनल हाईवे पर फुलरई गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट कर गड्ढे में गिर पड़ी थी। जिसमें चालक मुकेश कुमार (40) पुत्र रामशंकर निवासी रायपुर, थाना बेला, जनपद औरैया की मौत हो गई थी। वहीं 15 लोग घायल हुए थे। इनमें से गंभीर रूप से घायल करीब चार लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर उपचार दिलाया गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *