सैफई। आयुर्विज्ञान विवि के लिए चयनित छह सौ नर्सिंग ऑफीसरों में से 343 को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। नियुक्ति पत्र पाकर नौकरी पाए लोगों के चेहरे खिल उठे।

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के आडीटोरियम में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 183 नर्सिंग आफिसर को विश्वविद्यालय के आडिटोरिमय में मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया और कुलपति प्रो. प्रभात कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरित दिए। वहीं लखनऊ में हुए कार्यक्रम में 160 नर्सिंग आफिसर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र सौंपे। कुल 343 लोगों के नियुक्ति पत्र पाकर चेहरे खिल उठे। बचे 257 लोगों को घरों पर नियुक्ति पत्र भेजे जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन सर्जरी विभाग के डाॅ. सोमेंद्र पाल सिंह तथा नर्सिंग कालेज के फैकल्टी प्रमोद सिकरवार ने किया।

मुख्य अतिथि सदर विधायक ने कहा कि नियुक्ति पत्र पाए सभी नर्सिंग आफिसर विश्वविद्यालय की ओर से दिए गए चिकित्सकीय कार्यों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से करें। चिकित्सकीय सेवा से जुडे लोग मरीजों की सेवा में अपनी तरफ से कोई कमी न रखें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करना ही अपने आप में बेहद गौरवपूर्ण है। इसके माध्यम से आप मरीजों की प्रत्यक्ष एवं परोक्ष मदद करते हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान चिकित्सक तथा चिकित्सा क्षेत्र से जुडे़ सभी कर्मियों ने बेहद शानदार कार्य किया। इससे काफी कम समय में देश इस महामारी से बाहर निकल आया। कुलपति प्रो. प्रभात कुमार सिंह ने सभी चयनितों को बधाई दी। कहा कि विश्वविद्यालय चयन में पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता बरतता है। ताकि योग्य उम्मीद्वारों का चयन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सभी चयनित नर्सिंग आफिसरों को आवंटित कार्य को पूरी ईमानदारी तथा नर्सिंग सेवा के साथ करने की सलाह दी।

कहा कि जो शेष बचे चयनित नर्सिंग ऑफीसरों को डाक पोस्ट के जरिए उनके घर पर नियुक्ति पत्र पहुंचाए जाएंगे। इस दौरान प्रतिकुलपति डाॅ. रमाकांत यादव, संकायाध्यक्ष डॉ. आदेश कुमार, कुलसचिव डाॅ. चन्द्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एसपी सिंह, वित्त निदेशक जगरोपन राम, नर्सिंग अधीक्षिका लवली जेम्स आदि मौजूद रहीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *