संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 09 Sep 2023 12:14 AM IST
-दो दिन पूर्व झूला मालिक से हुआ था विवाद, अब कपड़ा दुकानदार से मारपीट
बिधूना। कस्बा में लगी नुमाइश में दिनों दिन विवाद बढ़ते जा रहे हैं। दो दिन पूर्व जहां झूले वालों के साथ मारपीट हुई, वहीं शुक्रवार को कपड़ा दुकानदार को पीटा गया। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
अजीतमल थाना क्षेत्र के गांव हबलिया निवासी हिंद सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि नुमाइश में वह कपड़ा की दुकान किए हैं। शुक्रवार शाम वह होटल में खाना खाने के लिए गए थे। इसी दौरान आठ युवकों ने उन्हें घेरकर पीटना शुरू कर दिया। दो दिन पूर्व झूला मालिक से भी इन लोगों ने मारपीट की थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान कराई जा रही है। जल्द ही कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।