संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 11 Sep 2023 12:29 AM IST
बकेवर (इटावा)। बारिश के बीच रविवार को कानपुर-आगरा सिक्सलेन हाईवे का सुनवर्षा ओवरब्रिज पर मार्ग धंस गया। इससे एनएचएआई और कार्यदायी संस्था की टीम में खलबली मच गई। तुरंत टीम ने ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर मिट्टी और मौरंग की बोरियों को लगाकर स्थितियां संभालने का प्रयास किया है। साथ ही पुल पर कानपुर की ओर जाने वाली दो लेन बंद कर दी हैं।
कानपुर-इटावा सिक्स लेन के निर्माण को करीब आठ वर्ष हुए हैं। इस मार्ग पर बने ओवरब्रिजों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला शुरू हो गया। इटावा से कानपुर तक सिक्सेलन का निर्माण ओरियंटल कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से कराया गया था। देखरेख और मरम्मत की जिम्मेदारी कंपनी की ही है। रविवार सुबह बारिश का पानी ओवरब्रिज के मार्ग में कंक्रीट के नीचे जाने से बकेवर के 4 किमी आगे सुनवर्षा ओवरब्रिज की एक साइड की करीब 6 से 8 स्लैब ऊपर से लेकर नीचे तक उखड़ कर गिर गई।
इससे ओवरब्रिज की एक लेन की भराव की काफी मिट्टी भी सर्विस रोड पर आ गिरी। क्षेत्रीय लोगों ने कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी। इस पर कानपुर की ओर जाने वाली लेन में तीन लेने में से करीब दो लेनों पर सेफ्टी संकेत रखकर व बालू की बोरिया भरकर मार्ग रोक दिया गया। इस स्थान पर मात्र एक लेन से वाहन गुजारे जा रहे हैं। सिक्सलेन पर ओवरब्रिज के दोनों तरफ आरसीसी रोड बनी हुई है। दोनों तरफ तीन-तीन लेन बनी है। इनके बीच में दरार होने से बारिश का पानी सड़क के अंदर जाता है। पानी अंदर जाने के कारण ही ओवरब्रिज की साइड धंसकी है।
इटावा-कानपुर सिक्सेलन हाईवे की देखरेख करने वाली ठेकेदार कंपनी के सीपीएम उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सुनवर्षा ओवरब्रिज की साइड धंसी है। बारिश का पानी अंदर जाने की वजह से धंसे ओवरब्रिज के उक्त स्थान पर मार्ग को संकेत लगवाकर वाहनों को फिलहाल एक लेन से गुजारा जा रहा है। उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। बारिश बंद होने के बाद उक्त मार्ग के आरसीसी के उस स्थान के पैनल का निर्माण कराया जाएगा।