संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 10 Sep 2023 12:27 AM IST
बसरेहर। चौबिया थाना क्षेत्र के मूंज गांव में पंचायत घर के ताले तोड़कर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे उखाड़ लिए और करीब दो लाख रुपये इलेक्ट्रॉनिक सामान सामान पार कर दिया। चोरी की घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
ग्राम पंचायत सचिव राधेश्याम ने बताया कि शनिवार सुबह पंचायत घर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ने उन्हें चोरी की सूचना दी। इस पर वह पंचायत घर में पहुंचे तो देखा कि चोरों ने सभी कक्षों के ताले तोड़ दिए। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर कक्ष से चोर कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर, एलईडी टीवी, एक पंखा, एक प्रिंटर, इनवर्टर, बैट्री, कुर्सी सहित अभिलेख चोर चोरी कर लिए गए। सुबह चोरी की सूचना मिलते ही क्षेत्र में ग्रामीण भीड़ पंचायत घर पहुंच गई। सचिव ने बताया पंचायत घर से चोरों ने करीब दो लाख रुपये के सामान चुराया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी कर पंचायत घर का निरीक्षण किया।