बकेवर। ग्राम पंचायत बेरीखेड़ा के पंचायत घर का चोर ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान व फाइलें चोरी कर ले गये। प्रधान व सचिव ने थाने में जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी। चोरी की घटना के संबंध में ग्राम प्रधान बेरीखेड़ा सुशील कुमार व सचिव नागेंद्र प्रकाश ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि मंगलवार रात चोरों ने बेरीखेड़ा पंचायत घर का ताला तोड़कर उसमें रखे कंप्यूटर, प्रिटंर, सीपीयू, दो बैट्री, इन्वर्टर, दो फिंगर स्केनर, चार सीसीटीवी कैमरे, डीबीआर, पिछले वर्षों में हुए विकास कार्यों की फाइलें व चार पंखे चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह पंचायत सहायक के साथ मौके पर पहुंचे तो ताला टूटा देखकर सूचना पुलिस को दी। इसके साथ ही चोरी के मामले की जानकारी डीपीआरओ, बीडीओ महेवा व एडीओ पंचायत महेवा को भी दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।(संवाद)