इटावा। शहर के पक्का बाग वार्ड के कई मोहल्लों के लोग मूलभूत सुविधाएं न होने से परेशान हैं। इस समस्याओं को दूर करने के लिए शुक्रवार को कर्तव्य एवं जन अधिकार के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संस्था के संयोजक विनोद सिंह चौहान ने बताया कि अर्जुन नगर, कृष्णा नगर कॉलोनी, जय भारत कॉलोनी, रामलीला रोड, आनंद नगर, शिवनारायण की मड़ैया, विकास कॉलोनी, एकता कॉलोनी, मानिकपुर मोड़, मेहरा चुंगी, सुंदरपुर नगर, देशरमऊ रोड, कमला नगर, नई बस्ती आदि में डिस्पेंसरी, प्राथमिक पाठशाला पार्क, बारातघर, मिनी स्टेडियम के लिए ज्ञापन में मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में दीपक राज, वीरू कठेरिया एडवोकेट, आलोक वर्मा एडवोकेट बीके कुलश्रेष्ठ धीरेंद्र सिंह यादव कैलाश नारायण शर्मा आदि लोग शामिल रहे। (संवाद)