इटावा। महेवा के ग्राम मेहंदीपुर की किशोरी ने पड़ोसी से कहासुनी के बाद बहेड़ा नहर पुल से छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रशासन गोताखोरों से तलाश कर रहा है। रात तक किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका था। गांव के बाबू सिंह की 15 वर्षीय बेटी मनीषा महेवा इंटर कालेज की दसवीं की छात्रा थी। मंगलवार देर शाम पड़ोस के युवक नंदू से उसकी घर के बाहर से पानी भरने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इससे क्षुब्ध किशोरी साइकिल उठाकर गुस्से में बहेड़ा नहर के पुल पर चली गई। यहां साइकिल खड़ी करके नहर में कूद गई। सूचना पर एसआई राजकुमार व क्षेत्रीय लेखपाल सुधीर चौबे पहुंच गए। नहर में पानी कम करने के लिए सिंचाई विभाग से संपर्क किया गया। वहीं तलाश के लिए गोतखारों को लगाया गया है। सूचना पर एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने भी घटना की जानकारी ली है। रात करीब नौ बजे तक किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका था। (संवाद)