सैफई (इटावा)। गांव नगला हरज्ञान में पति व ससुरालियों के महिला को पीटने की सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस टीम पर आरोपी पति ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया। इसमें हेड कांस्टेबल का पैर टूट गया जबकि दूसरा सिपाही घायल हो गया। आरोपी पति की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। थाना पुलिस ने घायल दीवान की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
यूपी 112 में तैनात हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि 28 अगस्त की रात वह ड्यूटी पर थे। इस बीच एक सत्यवीर सिंह नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि मेरी पुत्री को नगला हरज्ञान में उसका पति व अन्य ससुरालीजन कमरे में बंद कर मारपीट कर रहे हैं। उक्त सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ नगला हरज्ञान थाना सैफई पहुंचे। उस वक्त आरोपी पति रामपाल यादव का मुख्य गेट बंद था और अंदर वारदात को अंजाम दिया जा रहा था।
जब पुलिस टीम ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो आरोपी रामपाल यादव व उसका पिता ब्रजराज यादव छत के ऊपर चढ़ गए और गाली गलौज कर छत से ईंट पत्थर फेंकने लगे। इसमें मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार के ईंट पत्थर घुटने में जा लगे जिससे उनका पैर टूट हो गया। दूसरा सिपाही पुष्पेंद्र यादव भी हमले में घायल हो गया। हमले की सूचना पर हवाई पट्टी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक संत कुमार, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पुलिस कांस्टेबल का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया गया। प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने बताया कि पति पत्नी के झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस बीच बचाव करते समय टीम के दो सिपाही घायल हो गए हैं। जिनका मेडिकल कराया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है।
विवाहिता के पिता की तरफ से भी दर्ज कराई गई रिपोर्ट
सत्यवीर सिंह निवासी वीर सिंहपुर गांव भरथना ने भी यहां थाने में दर्ज कराए मुकदमे में दर्शाया उसने अपनी बेटी पूनम की शादी रामपाल निवासी नगला हरज्ञान के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद से मेरी बेटी पूनम को प्रताड़ित कर रहे हैं काफी बार समझाया गया। उसके बावजूद भी बीते 28 अगस्त को रात करीब सात बजे आरोपी पति, ससुर व सास राधा देवी ने कमरे में बंद कर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया था। लेकिन मेरी बेटी ने किसी तरह छूट कर खुद दूसरे कमरे में बंद होकर जान बचाई है और जिसकी सूचना मोबाइल फोन पर उसे दी। जिस पर पुलिस की मदद से कमरे में बंद पूनम को बाहर निकाल कर मेडिकल कराया गया।
आरोपी युवक एसडीएम की रिकॉर्डिंग कर चुका है वायरल
आरोपी युवक की क्षेत्र में दबंगई इस प्रकार है वह क्षेत्र में लोगों से पहले फोन पर बात करता है और उनकी रिकॉर्डिंग कर लेता है। बाद में वायरल कर धमकी देता है। लंबे समय से क्षेत्र में लोग उसके आतंक से परेशान है। इसी आरोपी युवक ने तत्कालीन एसडीएम सैफई हेम सिंह पर 15 लाख रुपये लेकर प्रधानी का चुनाव जिताने का आरोप लगाया था। बाद में डीएम की ओर से जांच कराई गई थी। उसमें आरोपी युवक ही दोषी पाया गया था।