संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Tue, 15 Aug 2023 12:09 AM IST

जसवंतनगर। क्षेत्र के महलई गांव में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की हत्या करने के आरोप में ससुरालीजनों पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

छाछा गांव थाना भोगांव जिला मैनपुरी निवासी मालती देवी ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी पुत्री साधना की शादी चार साल पहले महलई गांव निवासी कन्हैया बाबू के साथ की थी। और शादी में छह लाख रुपये ओर दान दहेज भी दिया था, लेकिन उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में एक सोने की चेन व एक लाख रुपये नकद की मांग करते थे। इस बात को लेकर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे।

आठ अगस्त मंगलवार को उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि उनकी पुत्री साधना की तबीयत खराब हो गई, जब वह लोग सैफई मेडिकल कॉलेज आये तो साधना की मौत हो चुकी थी। उसके ससुरालीजन उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गए थे। इस मामले में पीड़िता मालती देवी ने उसकी पुत्री के पति कन्हैया बाबू, मंजू देवी, पूजा, प्रियांशी व आरजू के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।(संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *