फोटो::::27 लखनऊ नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में विचरण करता बारहसिंघा। स्त्रोत सफारी पार्क
– लखनऊ नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान से इटावा सफारी लाने को मिली हरी झंडी
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। सफारी पार्क में आने वाले पर्यटक जल्द ही अब बारहसिंघा हिरण का दीदार कर सकेंगे। सीजेडए ने 10 बारहसिंघा इटावा सफारी लाने के लिए हरी झंडी दे दी है। जल्द ही टीम ने सफारी पार्क लेकर आएगी।
हिरन सफारी में इस समय चीतल, काले हिरन बड़ी संख्या में हैं। यहां बारहसिंघा लाने के लिए भी सफारी प्रशासन लंबे समय से प्रयास कर रहा था। इसे सीजेएड की ओर से अब हरी झंडी दे दी गई है। वन्यजीवों के स्थानांतरण की प्रक्रिया में नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान से बारहसिंघा लाने पर सहमति बनने पर सफारी प्रशासन में उत्साह है।
वर्तमान में नबाव वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान से चार नर व छह मादा बारहसिंघा लाए जाएंगे। सफारी के अधिकारियों ने बताया है कि जल्द ही वन्यजीवों के स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सफारी में भालू सफारी को भी पर्यटकों के लिए खोला जा चुका है। शेरों का विचरण भी पर्यटक देखकर आनंद ले पा रहे हैं।