जसवंतनगर। नेशनल हाईवे के किनारे स्थित ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र से बलरई उपकेंद्र पर जाने वाली 33 हजार केवी लाइन के केबल बॉक्स में पानी भर जाने से बक्सा फुंक गया। इससे 100 गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। सुबह पांच बजे से आपूर्ति ठप रहने से दिन में लोग उमस के बीच परेशान रहे।
शनिवार सुबह तड़के बारिश के बीच 33 हजार केवी लाइन के केबल बॉक्स में पानी चला गया। इससे फॉल्ट होने के साथ बॉक्स फुंक गया। सुबह पांच बजे बलरई, जुगोरा, सिरसा बीबामऊ फीडरों से जुड़े बलरई, ब्रह्माणी देवी मंदिर, नगलातौर, नगला रामसुंदर, अंडावली, कोकावली, निजामपुर, बहोरीपुर, नसीरपुर, जुगौरा, भीखनपुर, श्यामनगर, खाका बाग, मडैला, पीहरपुर, नगला सलहदी, गढीदलेल, गढ़ी रामधन, तिजोरा, बाउथ, बीबामऊ, नगला रामजीत, नगला असरोही, नागरी, घुराह, जाखन, सरामई, कछपुरा, धरवार समेत आदि गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
दिनभर लोग बिना बिजली के उमस में बेहाल रहे। देर शाम तक केबल बॉक्स सही करने का प्रयास बिजली विभाग के कर्मचारी कर रहे थे। अवर अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि बूंदाबांदी होने से केवल बॉक्स सही करने में समय लग रहा है, लेकिन कर्मचारी बारिश में भी केवल बॉक्स सही करने में जुटे हुए हैं। बहुत जल्द ही आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।