संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Fri, 13 Oct 2023 12:25 AM IST
जसवंतनगर। क्षेत्र के धौलपुर खेड़ा गांव में एक भट्ठे के पीछे पानी भरे गड्ढे में युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने पैर फिसलने से गड्ढे में गिरने की आशंका जताई और पोस्टमार्टम कराकर जांच में जुट गई है।
गुरुवार सुबह धौलपुर खेड़ा से नगला पसी जाने वाले रास्ते पर ग्रामीणों ने एक युवक का शव गड्ढे में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ अतुल प्रधान व प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी मय पुलिस बल के पहुंच गये और उन्होंने शव को गड्ढे से निकलवाया और शिनाख्त का प्रयास किया। इसी बीच धौलपुर खेड़ा निवासी महेश चंद्र वाल्मीकि घटनास्थल पर आए और उन्होंने शव की शिनाख्त विशाल (19) पुत्र श्रीकृष्ण निवासी अधियापुरा गांव थाना वैदपुरा के रूप में की। बताया कि मृतक विशाल उनका भांजा है। दो माह से वह धौलपुर खेड़ा उनके पास ही रह रहा था। बुधवार से गायब था, उसकी खोजबीन कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने आशंका जताई है कि शौच करते समय पैर फिसलने से वह गहरे गड्ढे में गिर गया जिसके चलते उसकी मौत हुई है। फिर भी हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रहे हैं।
