संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Tue, 12 Sep 2023 11:43 PM IST

इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कचौरा रोड पर परासनी गांव के पास पिलुआ मंदिर जा रहे बाइक सवार दोस्तों को सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर उछलकर गिरे। तभी एक युवक के ऊपर से लोडर का पहिया निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार दोपहर बुलाकीपुर लुहन्ना निवासी सचिन (19) पुत्र कंचन लाल राजपूत अपने चचेरे भाई कौशल (14) पुत्र तेजपाल व दोस्त जितेंद्र (18) पुत्र कैलाश निवासी जुहाना के साथ बाइक से मंगलवार दोपहर को पिलुआ मंदिर दर्शन करने के लिए घर से निकले थे। जब उनकी बाइक परासनी चौराहा के पास पहुंची तभी सामने से तेज गति से आ रही पिकअप के चालक ने लापरवाही के साथ चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

पिकअप की टक्कर लगने से तीनों सडक पर उछलकर गिरे। तभी पिकअप का पहिया सचिन के ऊपर से गुजर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जितेंद्र व कौशल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक पिकअप को लेकर भाग गया। हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस के अलावा एबुलेंस को दी। जानकारी मिलने पर एबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डाक्टरों ने सचिन के मरने की पुष्टि कर दी।

घायल जितेंद्र ने बताया कि हम लोग पिलुआ दर्शन करने जा रहे थे। सचिन बाइक चला रहा था तभी सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद चालक पिकअप को लेकर भाग निकला, उसकी तलाश की जा रही है। बड़े भाई छोटे लाल ने बताया कि वह तीन भाई थे। सचिन मझला और छोटा राहुल है। सचिन की साल भर पहले ही नौगाई चित्राहाट की करिश्मा से शादी हुई थी, उसका डेढ़ माह का एक बेटा भी है, वह मजदूरी करता था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *