भरथना (इटावा)। मोहल्ला गिरधारीपुरा में सेंट्रल बैंक के सामने रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे वैन और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में वैन सवार आठ बराती घायल हो गए।

नगर के मोहल्ला गिरधारीपुरा में सेंट्रल बैंक के सामने रविवार तड़के चार बजे बिधूना की तरफ से आ रही वैन व सामने से आ रही पिकअप आपस में टकरा गई। हादसे में वैन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर निकल आए। हादसे में वैन में फंसे लोगों को देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक प्रवेश (24) निवासी सहजपुर खुर्द बकेवर, गुड्डू निवासी इकदिल, मुकेश (17), सत्यम (18), सूरज (19), अर्पित (15), बाबूजी (19), राम प्रकाश निवासीगण वैशोली घाट इकदिल को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायल अर्पित ने फोन पर बताया कि शनिवार को गांव से गई बरात में शामिल होकर कानपुर देहात के झींझक के नहली गांव से वापस आ रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। कस्बा चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह ने बताया कि बिधूना से भरथना की तरफ आ रही वैन में सवार लोग बरात में शामिल होकर गांव लौट रहे थे। वैन के चालक को झपकी आने पर हादसे की आशंका है। फिलहाल वैन चालक समेत अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *