संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 31 Oct 2023 11:51 PM IST
इटावा। पुरानी रंजिश में खुद के अपहरण व हत्या के प्रयास की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को भरथना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया। दोनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि चार अक्तूबर 2023 को भरथना थाना क्षेत्र के गोपियागंज निवासी दिनेश कुमार ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें पुरानी रंजिश को लेकर उसके गांव के ही तीन नामजद व दो अज्ञात अज्ञात व्यक्ति पर उसके पुत्र अनुजकांत को जबरदस्ती वैन में बैठाकर ले जाने और उसके पैर में गोली मारकर घायल कर देने की बात कही थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। विवेचना के दौरान पता चला कि दिनेश के पुत्र व उसके भतीजे ने पुरानी रंजिश में खुद ही अपने अपहरण व हत्या करने की साजिश रची थी। जिसके आधार पर पुलिस ने अनुजकांत व उसके चचेरे भाई संजय कुमार उर्फ मांडिया निवासी गोपियागंज को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर मल्हौसी पुल के पास एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। दोनों चचेरे भाइयों को आवश्यक कार्रवाई के जेल भेज दिया।
यूट्यूब पर वीडियो देख रचा था पड्यंत्र
एसएसपी ने बताया कि आरोपी अनुजकांत से कड़ी पूछताछ में पता चला कि उसने पुरानी रंजिश को लेकर यूट्यूब पर वीडियो देखकर विपक्षियों को फसाने का षड़यंत्र रचा था। जिसके आधार पर उसने अपने एक वकील से तहरीर लिखवाकर मुकदमा दर्ज कराया था।