बकेवर। कस्बा चौराहे के आसपास सड़क तक अवैध कब्जों से घिरी सड़क को देखकर सोमवार को डीएम ने नाराजगी जताई तो पुलिस हरकत में आ गई। मंगलवार को भी दूसरे दिन भी दुकानों के आगे से कब्जे हटवाए गए, लेकिन पुलिस के जाते ही कब्जे फिर हो गए।

सोमवार को पचनद से आते समय डीएम अवनीश कुमार राय व एसपी संजय कुमार वर्मा कस्बा चौराहे के आसपास दुकानों के आगे सड़क तक अतिक्रमण व आड़े तिरछे वाहनों को खड़ा देखकर रुक गए थे। डीएम ने खुद दुकानदारों से नाराजगी जतायी थी। उन्होंने अतिक्रमण को लेकर कई दुकानदारों का सड़क तक रखा सामान तत्काल हटवाया था। साथ ही कड़ी चेतावनी दी थी।

डीएम की नाराजगी के बाद पुलिस हरकत में आई। मंगलवार को थाना पुलिस ने कस्बे के चौराहे और आसपास दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटवाया। लेकिन पुलिस के अतिक्रमण हटवाने के कुछ घंटों बाद ही दुकानों के आगे से फिर सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोबारा पहुंचकर दुकानदारों को चेतावनी दी। थाना के कार्यवाहक एसएसआई राजकुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जाएगा। इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन को भी पत्र भेजा जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *