इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में रविवार रात एक घर में जुआ खेला जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुए में दांव पर लगाए 88 हजार रुपये नकद पुलिस ने मौके से बरामद किए।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि फ्रेंड्स कालोनी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह को सुंदर पुर गांव में एक घर में जुआ खेलने की सूचना मिलने पर छापा मारा। इस दौरान एसओजी टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जुआ खेल रहे 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी बैरून कटरा साहब खां, राहुल निवासी कटराबल सिंह, राज पाल निवासी राम गंज चौराहा, राम बाबू शर्मा निवासी नौरंगाबाद, नईम निवासी उर्दू मोहल्ला, सत्यशील निवासी छिपैटी, सुरेंद्र निवासी शाहकमर, जितेंद्र निवासी कटरा शमशेर खां, भरत निवासी कटरा बल सिंह, सुमित शाक्य निवासी कटरा साहब खां, शिवम निवासी कटरा बल सिंह, राज कुमार निवासी कटरा बल सिंह, अनमोल निवासी कटरा साहब खां शामिल हैं। पुलिस को मौके से 88 हजार एक सो 70 रुपये के अलावा 12 मोबाइल भी बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए सभी जुआरियों को जेल भेज दिया।