संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 17 Aug 2023 12:52 AM IST
इटावा। पुलिस लाइन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे दिन कार्यक्रमों का सिलसिला चला। सुबह खेल प्रतियोगिताओं के बाद शपथ ग्रहण और उसके बाद पुलिसकर्मियों का सम्मान समारोह व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार सुबह पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड व कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान गायन किया गया। इसके खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर दमखम दिखाया। विजेताओं को एसएसपी संजय कुमार वर्मा, उनकी पत्नी समाजसेविका नीलम राय वर्मा पुलिस मॉडर्न स्कूल के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक तथा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा सेवाभिलेख एवं शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह(सिल्वर/ गोल्ड) एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा पुलिस महानिदेशक द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र (स्क्रोल) से चयनित पुलिसकर्मियों को मेडल लगाकर सम्मानित किया गया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें विविध संस्कृतियों का प्रदर्शन, पंजाबी नृत्य, कहानी का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अधिकारी भी देशभक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। इस मौके पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी क्राइम सुबोध गौतम, एसडीएम जसवंतनगर कौशल किशोर आदि मौजूद रहे।