इटावा। गुरुतेग बहादुर पुल से उतरकर बायीं तरफ यूटर्न लेकर पुराने बस स्टैंड पर आने वाले शॉर्टकट को बंद कराने का प्रशासन ने आदेश दिया है। यातायात पुलिस की रिपोर्ट पर हादसों और जाम की समस्या को रोकने के लिए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। पहले दिन सोमवार को यातायात पुलिस की ओर से लगाई गई बैरिकेडिंग को दिनभर के बाद शाम को क्षेत्रीय लोगों और राहगीरों ने मनमानी दिखाते हुए हटा दिया। अधिकारियों का दावा है मंगलवार को स्थायी इंतजाम कराया जाएगा।

भरथना चौराहे को जोड़ने वाले गुरुतेग बहादुर पुल से शहर की ओर उतरने वाले छोर पर बायीं तरफ से पुराना बस स्टैंड पर जाने के लिए एक सीधा शॉर्टकट है। यह रास्ता सामान्य रूप से उपयोग में न होने की वजह से थोड़ा जर्जर भी है। हालांकि पुल पर चढ़ने और वहां से उतरकर शहर में जाने के लिए अक्सर शहरवासी इसी शॉर्टकट का उपयोग करते हैं। इसकी वजह से आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। वहीं, यह शॉर्टकट जाम का कारण भी बनता है।

16 अक्तूबर को भरथना चौराहे की तरफ से आने वाला ई-रिक्शा इसी शॉर्टकट से उतरने के लिए मुड़ा ही था कि राजकीय छात्रावास के सामने वह पलट गया था। इसमें दो साल के मासूम देव की दबकर मौत हो गई थी।इसमें जर्जर सड़क और शॉर्टकट की वजह से लोगों की जान खतरे में डालने की बात भी प्रमुखता से लिखी थी।

खबर को संज्ञान लेते हुए यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने उच्चाधिकारियों को स्थिति से स्पष्ट कराते हुए इस शॉर्टकट को बंद कराने का आग्रह किया था। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम अवनीश राय के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह ने पुल से उतरने वाले रास्ते को बंद कराने के लिए रविवार रात आदेश जारी कर दिए थे।

सोमवार को इसका पालन कराने के लिए यातायात पुलिस की ओर से छात्रावास के सामने बैरिकेडिंग लगा दी गई थी। अवकाश का दिन होने की वजह से दिनभर आवाजाही कम रही तो लोग बैरिकेडिंग लगी देखकर लौटते रहे, लेकिन शाम करीब चार बजे क्षेत्रीय लोगों की मदद से राहगीरों ने मनमानी करते हुए बैरिकेडिंग हटाकर निकलना शुरू कर दिया। इससे जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने थोड़ी देर बाद फिर से बैरिकेडिंग कराकर रास्ता बंद कराया।

गली से भी निकल रहे बाइक सवार, आज होगा पुख्ता इंतजाम

यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने बताया कि लोगों की भलाई के लिए यह व्यवस्था कराई गई है, लेकिन लोग मानने को राजी नहीं है। शाम को थोड़ी देर के लिए हटने पर राहगीरों ने होमगार्डों से नोकझोंक कर बैरिकेडिंग हटा ली थी, हालांकि तत्काल पहुंचकर उसे फिर बंद करा दिया गया था। बताया कि मंगलवार को ईओ नगर पालिका के साथ स्थायी बैरिकेडिंग बंधवाकर इंतजाम किया जाएगा। साथ ही कुछ बाइक सवार सोमवार को छात्रावास के पास से घुसकर निकलते देखे गए हैं। इस गली को भी बंद कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *