बसरेहर। चौबिया थाना क्षेत्र के खेड़ाहेलू गांव में पिता-पुत्र के बीच आपस में कहासुनी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पिता पुत्र को थाने में लाकर बैठा दिया था। इसी दौरान थाने के अंदर बैठे पिता पुत्र से मिलने के लिए उनके भाई व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य थाने के अंदर जाने लगे तभी वहां मौजूद दरोगा ने उनको थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद ग्रामीण थाने में फर्श बिछाकर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे सीओ ने ग्रामीणों को समझाकर जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सोमवार को खेड़ाहेलू निवासी अभयराम उसके बड़े पुत्र चरन सिंह से छोटे पुत्र गोलू की जमीन के पीछे कहासुनी हो गई थी। गोलू ने अपने पिता और बड़े भाई की शिकायत पुलिस से की थी। मंगलवार को पुलिस ने तीनों को थाने पर लाकर बैठा दिया। इसकी जानकारी पर अभयराम के भाई पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नेत्रपाल सिंह अपने भाई और भतीजे से मिलने थाने के अंदर जाने लगे तभी थाने में मौजूद दरोगा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

इसके बाद मौके पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य पंकज यादव उर्फ पिंटू व ग्राम प्रधानों इसका विरोध किया तो उनसे थाने में नियुक्त दरोगा ने बदतमीजी कर दी। जिसके बाद समर्थकों ने थाने के परिसर में फर्श बिछाकर धरना प्रदर्शन किया और जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। थाना प्रभारी मंसूर अहमद धरना दे रहे जिला पंचायत सदस्य पंकज यादव से नोक झोंक करने लगे। नोकझोंक के दौरान ही उनके समर्थक ट्रैक्टरों से भरकर थाने पहुंचने लगे और थाने में लोगो की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी एसएसपी संजय कुमार वर्मा को हुई तो उन्होंने मौके पर तुरंत सैफई सीओ नागेंद्र चतुर्वेदी को भेजा। सीओ ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को शांत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस द्वारा की गई बदतमीजी की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

वर्जन

ढुडहा गांव में पिता पुत्र के बीच नोकझोंक हुई थी। भाई और भतीजे से मिलने नेत्रपाल आया था। बिना पूछे कार्यालय में जाने को लेकर थाने के दरोगा से कहा सुनी हुई थी। लेकिन नेत्रपाल का आरोप मारपीट का है, मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। पिता पुत्र के बीच समझौता हो गया है वह अपने घर चले गए। -नागेंद्र चतुर्वेदी, सीओ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *