संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 14 Aug 2023 11:47 PM IST
सैफई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को लखनऊ से चलकर सैफई पहुंचे। उसके बाद वह मैनपुरी जिले का दौरा किया। रात्रि विश्राम सैफई में करेंगे और मंगलवार को 15 अगस्त के अवसर पर सैफई मेला ग्राउंड में लगे 158 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद वह सैफई में ही रुकेंगे, जहां आसपास जिलों से पहुंचने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। उस दिन भी वह सैफई में ही रात विश्राम करेंगे।बुधवार सुबह 16 अगस्त को सैफई से कन्नौज जिले का भ्रमण करते हुए लखनऊ के लिए रवाना होंगे।