संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 07 Aug 2023 11:46 PM IST
जसवंतनगर। क्षेत्र के चांदनपुर बीबामऊ गांव में एक युवक का शव सड़क किनारे पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर पोस्ट ललखोर निवासी रविंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह उनके भतीजे शैलेंद्र कुमार (23) पुत्र संतोष कुमार निवासी चांदनपुर बीवामऊ का शव घर से लगभग 100 मीटर दूर सड़क किनारे शीशम के पेड़ से लटका हुआ देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया और युवक की मौत को लेकर तफ्तीश शुरू की।
घटना की जानकारी पर सीओ अतुल प्रधान भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर जांच की है। फोरेंसिक टीम ने भी नमूने लिए हैं। सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा।