संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 07 Aug 2023 11:31 PM IST
भरथना। कस्बा में चल रही प्रदर्शनी में आने-जाने दर्शकों की जान के साथ बिजली विभाग खिलवाड़ कर रहा है। प्रदर्शनी के मुख्य द्वार पर लटक रहे जर्जर तार हादसों को दावत दे रहे हैं। सबकुछ जानकर भी जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।
प्रदर्शन के लिए दो गेट बनाए गए हैं। दूसरे गेट को लोहे के पाइप पर कपड़ा लपेट कर आकर्षक बनाया गया है। इस गेट के ऊपरी हिस्से से कुछ ही ऊंचाई पर जर्जर बिजली की लाइन गुजरी है, जो किसी हादसे दे रही है। कन्नौज हाईवे किनारे सजे इस गेट से हर रोज प्रदर्शनी देखने आने जाने के लिए लोग प्रदर्शनी गेट पर जर्जर बिजली के तार, हादसे की आशंकागुजरते हैं। वहीं मुख्य मार्ग पर हर समय हल्के व भारी वाहनों का आवागमन रहता है। ऐसे में हादसे का डर बना रहता है। आए दिन होने वाले फॉल्टो से उठने वाली चिंगारी से आग लगने का डर बना रहता है। एसडीएम कुमार सत्यमजीत ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। एसडीओ को बिजली की लाइन दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए हैं।