संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 02 Oct 2023 12:02 AM IST
जसवंतनगर। पुलिस की वर्दी पहनकर प्रधानाध्यापक का अपहरण कर फिरौती वसूलने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार किया हैं। उनके पास से दो तमंचे, तीन कारतूस, पुलिस की वर्दी व प्रधानाध्यापक से छीनी बाइक भी बरामद हुई है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जसवंतनगर के निलोई निवासी प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार 22 अगस्त को कुंजपुरा गांव में संकुल मीटिंग के लिए जा रहे थे तभी छिमारा रोड के पास से वैन व बाइक सवार कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था। उनके परिजनों से फिरौती के रूप में 50 हजार रुपये वसूलकर उन्हें छोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया था, पुलिस दो लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
सीओ अतुल प्रधान के नेतृत्व में पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी को सूचना मिली कि प्रधानाध्यापक के अपहरणकर्ता पाठकपुरा गांव के पास नगला मर्दान जाने वाले रास्ते पर खड़े हैं। पुलिस तुरंत पहुंची तो पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पुलिस की नकली वर्दी पहनकर अपहरण करने वाले मनीष निवासी निलोई के पास से एक तमंचा व प्रधानाध्यापक की छीनी गई बाइक व प्रभात कुमार निवासी मोहल्ला तकिया उगनपुरा थाना वाह के पास तंमचा व बाइक के अलावा 4200 रुपये बरामद हुए। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने बताया कि परसोआ गांव के रामनरेश व कुलदीप के घर से 25 जुलाई की रात को रुपये व जेवर चोरी किए थे। जेवर नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक को 40 हजार रुपये में बेचे थे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया।