फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धन का दुरुपयोग करने व घर में घुसकर मारपीट का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
चकरनगर। सहसों थाना क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान सहित पत्नी पर सरकारी अभिलेखों में फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धन का दुरुपयोग करने के साथ घर में घुसकर मारपीट मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने महिला पर प्रधानी का रौब दिखाकर ग्रामीणों को हड़काने का भी आरोप लगाया है।
गढ़ीमंगद निवासी सेवानिवृत सैनिक ने कोर्ट के माध्यम से प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान चंद्रवीर सिंह और पत्नी सुशीला राजावत दिनांक 23 अगस्त 2022 को सुबह करीब नौ बजे गाली-गलौज करते हुए हुए घर के अंदर घुस गए। पीड़ित कुछ समझाता इससे पहले ही ग्राम प्रधान ने पत्नी के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया।
झगड़े का शोर गोल सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए। उक्त लोगों ने घर में रखे करीब 15 हजार रुपये कीमत के सामान की तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित ने बताया कि ग्राम प्रधान की पत्नी खुद को प्रधान बताकर और प्रार्थना पत्र पर प्रधान लिखकर सरकारी कर्मचारियों पर रौब दिखाती है। जनता को कॉलोनी और पट्टे दिलाने के नाम पर अवैध बसूली करती है।
सरकारी अभिलेखों में अपने पति के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर व फर्जी मोबाइल नंबर डालकर धोखा धड़ी करके पैसा वसूलती है। सेवानिवृत सैनिक का आरोप है कि उसकी पैतृक जमीन को आरोपी हड़पना चाहते हैं। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्रधान और उसकी पत्नी पर धोखाधड़ी, घर में घुसकर मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।