संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 31 Oct 2023 12:31 AM IST
इटावा। आज से पर्यटकों के लिए सफारी पार्क खोल दी जाएगी। एक दिन पहले सोमवार को मॉकड्रिल के दौरान सफारी पार्क पहुंचे प्रभारी मंत्री ने खुले में घूमते शेरों को देखकर लुत्फ उठाया।
लाॅयन सफारी को शुरू करने के लिए पांच हेक्टेयर में बब्बर शेरों को प्रायोगिक तौर दिनांक 24 अक्तूबर 2022 से खोला जा रहा था। अब आज यानी मंगलवार से लाॅयन सफारी पूरी तरह से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। पर्यटक सफारी क्षेत्र में खुले रूप से बब्बर शेरों को देखकर लुत्फ उठा सकें। सफारी प्रबंधन की ओर से शुरुआत में एक शेर कान्हा और चार शेरनियों रूपा, सोना, नीरजा और गार्गी को सफारी क्षेत्र में खोलने का फैसला लिया गया है।
शेरों को छोड़ने के लिए सोमवार को मॉकड्रिल कराई जा रही थी। इस दौरान शहर में अभाविप के कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सफारी पहुंच गए। निदेशक दीक्षा भंडारी के निर्देशन में उन्हें सफारी की व्यवस्थाएं दिखाई गईं। निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि शेरों को छोड़े जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। सोमवार को मॉकड्रिल प्रभारी मंत्री ने भी देखकर तारीफ की है।