संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Fri, 29 Sep 2023 11:38 PM IST
इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में इटावा भिंड रेलवे लाइन पर प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। ट्रेन के सामने कूदने वाली किशोरी कक्षा आठ की छात्रा थी और घर से बिना बताए निकली थी। जबकि युवक स्कूल बस में सहायक के रूप में काम करता था। अलग-अलग जाति होने की वजह से परिजनों को दोनों के बीच प्रेम संबंध पसंद नहीं थे। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे सिविल लाइन क्षेत्र में इटावा से ग्वालियर जा रही झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक ने ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी, तब जाकर पुलिस को सूचना मिली। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। किशोरी की मां ने अपनी 13 वर्षीय बेटी और गांव के ही 18 वर्षीय युवक आकाश के रूप में पहचान की।
किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी कक्षा आठ की छात्रा थी। शुक्रवार सुबह बिना बताए घर से निकल गई थी। आकाश के पिता ने बताया कि उनका बेटा शहर के एक स्कूल बस में सहायक के रूप में काम करता था। गुरुवार रात बेटा घर से कहकर निकला था कि पास के ही एक गांव में गणपति महोत्सव में जा रहा है और रात में वहीं रुकेगा। दोनों की जाति अलग होने की वजह से परिजनों को इनका प्रेम संबंध पसंद नहीं था। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि युवक और किशोरी ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, जिसका विरोध इनके घर वाले करते थे।