संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 02 Sep 2023 11:41 PM IST
भरथना (इटावा)। थाना क्षेत्र के बिधूना मार्ग पर शुक्रवार दोपहर नदी नहर पुल के पास प्रेम प्रसंग में विवाहिता व युवक ने जहर खा लिया था। गंभीर हालत में दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। शनिवार को महिला की मौत हो गई। वहीं, युवक का इलाज चल रहा है।
शुक्रवार को भरथना कोतवाली क्षेत्र में सेंगर नदी पुल के पास भरथना क्षेत्र के शादीशुदा युवक व जिला औरैया के थाना सहार के एक गांव की विवाहित महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते जहर खा लिया था। युवक के परिजन दोनों को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल ले गए जहां से दोनों को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले कुछ माह से फोन के माध्यम से बातचीत होने से आपस में प्रेम हो गया और दोनों घर छोड़कर एक दूसरे के साथ चले गए थे। विवाहित महिला की मां ने लोकलाज की बात कहकर वापस बुलाया था। शुक्रवार को दोनों आ रहे थे। रास्ते में एक दूसरे से बिछड़ने के भय से जहर खा लिया था। एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि महिला ने शनिवार दोपहर करीब साढ़े 11 उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों की मौजूदगी में महिला का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया।