सैफई। सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह सोमवार सुबह पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके प्रपौत्र ने नुमाइश ग्राउंड में चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव समेत पूरा परिवार शामिल हुआ।
रविवार शाम पांच बजे मामूली तबीयत खराब होने पर अतर सिंह यादव का निधन हो गया था। सोमवार को सैफई महोत्सव ग्राउंड में बने समाधि स्थल पर अंतिम संस्कार किया गया। सुबह 10:30 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नोएडा से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से होकर सैफई पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, राजपाल यादव, अभयराम सिंह यादव, सांसद डिंपल यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव, आर्यन यादव, कार्तिकेय यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य शामिल रहे। सैफई स्थित आवास से अंतिम विदाई देकर यात्रा निकाली गई।
सैफई महोत्सव ग्राउंड में अतर सिंह के प्रपौत्र राजू यादव ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, एमएलसी मुकुल यादव, विधायक प्रदीप यादव, नगर पालिका इटावा के पूर्व चेयरमैन कुलदीप उर्फ संटू गुप्ता, पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, प्रदीप आढ़तिया, चंदगीराम यादव प्रधान, राजवीर सिंह यादव ठेकेदार नगला तेज, पूर्व प्रधान सुखबीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।