संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 17 Aug 2023 12:53 AM IST
ताखा। शराब के नशे में युवक अमरूद की बगिया में पेड़ पर फंदा लगाकर लटक गया। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़कर युवक को फंदे से उतारकर बचाया।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के ठकुरीपुरा गांव में मंगलवार दोपहर युवक पंकज कुमार (20) पुत्र राजेंद्र सिंह ने शराब के नशे में गांव के बाहर अमरूद की बगिया में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने अमरूद के पेड़ पर युवक को लटका देखा तो दौड़ कर पेड़ की डाली को तोड़कर फंदे को निकाला। होश में आने पर युवक ने लोगों को बताया कि उसके पिता खर्च के लिए रुपये नहीं देते हैं। वहीं लोगों ने परिजनों को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि शराब पीने के लिए रुपये प्रतिदिन मांग करता है मना करने पर घरवालों को परेशान करता है। (संवाद)