बकेवर। छह माह पहले सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई शादी के बाद नव विवाहिता का शव घर में फंदे पर लटका मिला। मायके वालों ने अतिरिक्त दहेज के लिए हत्या करने आरोप लगाया। मृतका दो दिन पहले ही मायके से ससुराल आई थी।
लवेदी थाना क्षेत्र के नवादा गांव के अमित ने बताया कि उसकी छह माह पहले रिंकी से सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी हुई थी। कहासुनी होने के बाद रिंकी ने बुधवार को कमरे के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, मृतका के पिता औरैया जनपद के अजीतमल थाना क्षेत्र के गौहानी कला गांव निवासी श्रीकृष्ण ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसने पुत्री रिंकी की शादी अमित कुमार उर्फ रिंकू से 26 मार्च 2023 की थी। ससुराली शादी के बाद अतिरिक्त दहेज में एक बाइक व रुपयों की मांग करने लगे। जब अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो रिंकी को प्रताड़ित करते रहे।
इस पर वह पुत्री को अपने घर ले गए और कुछ दिनों बाद पति अमित कुमार पांच सितंबर को रिंकी को ससुराल ले गया और बुधवार को ससुरालियों मारपीट की और पुत्री को कमरे के अंदर बंद कर दिया। जिसकी जानकारी पुत्री ने फोन कर पिता को दी थी। आरोप लगाया कि उसी रात ससुरालियों ने आत्महत्या का रूप देने के लिए पुत्री की फंदा लगाकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी गणेश शंकर द्विवेदी ने बताया कि मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया गया है। प्रार्थना पत्र मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।