संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 16 Sep 2023 12:49 AM IST
सैफई। थाना क्षेत्र लटूपुर में एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। जानकारी पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
थाना क्षेत्र के लटूपुर गांव निवासी पवन यादव कि पत्नी रूपाली (25) का शव शुक्रवार सुबह 11 बजे घर के अंदर कमरे में लगे पंखे में साड़ी का फंदे से लटका मिला। महिला की डेढ़ वर्षीय बेटी के रोने की आवाज पर पड़ोस के रहने वाले लोग पहुंचे और महिला को लटका देख नीचे उतारा। तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई, जिस पर सीओ नागेंद्र चौबे, थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को सूचना दी। फोरेंसिक टीम ने मौके पर सबूत एकत्रित किए। घटना की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया। चौबिया थाना क्षेत्र के गांव बिधूनी निवासी चाचा संजीव कुमार ने आरोप लगाया कि आए दिन भतीजी रूपाली का पति पवन यादव दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट किया करता था। तीन साल पहले शादी हुई थी। रक्षाबंधन के दिन रूपाली मायके गई थी। 11 सितंबर को पवन घर से ले आया था और उसने अपने परिवारीजनों के साथ मिलकर उसकी भतीजी की हत्या कर दी। प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की ओर से तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।